पालघर। मरहूम हाजी अब्दुल सत्तार के बेटों उसमान, सुलेमान और इमरान खान ने गत दिनों वसई में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इस प्रोग्राम में नासिर खान, कासिम खान, सिराज अली, नूर क़ाज़ी, रईस खान, फ़हीम खान,ऐजाज़ अली हिदायतुल्ला समेत मुंबई और वसई के लोगों ने शिरकत की। हाफ़िज़ ताहिर साहब ने इस मौके पर मुल्क में अमन और सलामती की दुआ की..!
top of page
bottom of page
コメント