मुंबई। कुर्ला के जाने माने समाजसेवक व वरिष्ठ शिवसैनिक नितिन नादगावकर की शिवसेना उपनेता पद पर नियुक्ति की गई है।जिसके चलते कुर्ला पूर्व नेहरू नगर के समाज सेवक प्रबुद्ध नागरिको व सभ्य लोगो सहित आम जनता में ख़ुशी का माहौल है।
गौरतलब है की काफी लंबे समय से समाजसेवा से जुड़ कर शिवसेना के लिए काम करने का काम नितिन नांदगावकर करते हैं।उनके इसी सेवा भावी सोच व कर्तव्यनिष्ठता को देखते हुए शिवसेना पक्ष प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व युवसेना प्रमुख मंत्री आदित्य ठाकरे के निर्देश पर उनकी नियुक्ति शिवसेना उपनेता पद पर की गई है।शिवसेना भवन कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उनकी नियुक्ति की घोषण की गई है।उन्हें शिवसेना उपनेता बनाए जाने पर उनके समर्थको में ख़ुशी की लहर है।कुर्ला के प्रमुख समाजसेवक रमेश मोकल,कांग्रेसी श्रीनिवास नायडू व प्रदीप खरे ने शाल श्रीफल व पुष्प गुच्छ देकर अभिनंदन किया है।
Comentários