top of page
Writer's pictureBB News Live

एसवीसी बैंक ने फिक्स्ड डिपॉज़िट की दरों किया इज़ाफा



मुंबई। एसवीसी को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (एसवीसी बैंक - पूर्वनाम द शामराव विट्ठल कोऑपरेटिव बैंक लि.) ने विविध अवधियों के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है। यह वृद्धि 20 जून 2022 से रु. 2 करोड़ से कम के डिपॉज़िट पर लागू हो चुकी है।

एसवीसी बैंक के प्रबंध निदेशक श्री आशिष सिंघल ने कहा, ’’यह स्पष्ट संकेत है की फिक्स्ड डिपॉज़िट में निवेश करने वालों के लिए वे अच्छे दिन अंततः वापस लौट आए हैं। फिक्स्ड डिपॉज़िट की दरों में बढ़ोतरी सभी जमाकर्ताओं के लिए सुनहरा अवसर है, खासकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए। एफडी की घटती दरें वरिष्ठ नागरिकों के लिए वित्तीय दबाव की बड़ी वजह बन गई थी क्योंकि उनकी नियमित आय का मुख्य स्त्रोत फिक्स्ड डिपॉज़िट ही है। अर्थव्यवस्था में दो साल से ज्यादा वक्त तक ब्याज दरें कम बनी रहीं, ग्राहकों के लिए यह सही समय है की वे ज्यादा बचत करें और अपनी बचत पर ज्यादा रिटर्न का लाभ उठाएं।’’

इच्छुक ग्राहक 11 राज्यों में स्थित एसवीसी बैंक की 198 शाखाओं में जाकर एफडी बुक कर सकते हैं। बैंक ने नैट बैंकिंग के जरिए भी अपने ग्राहकों को एफडी बुक करने की सुविधा दी है। फिक्स्ड डिपॉज़िट निवेश का सुरक्षित साधन हैं तथा आयकर अधिनियम के सैक्शन 80सी के तहत छूट प्राप्त करने के लिए भी एफडी की जा सकती है। एसवीसी बैंक बेहतर सुविधा के लिए एफडी के ऑटो रिन्यूअल की भी अनुमति देता है

Comments


bottom of page