पंतनगर पुलिस ने 26 दिन बाद मुंब्रा से किया बरामद
रवि निषाद/मुंबई। प्यार में पागल हुए लोग एक दूसरे की चाहत में कुछ भी करते हैं,इसका ताजा उदाहरण घाटकोपर पंतनगर पुलिस द्वारा 26 दिन बाद पकड़े प्रेमी जोड़े से मिलता है।जिसकी आजकल चौतरफा चर्चा शुरू है !
गौरतलब है की घाटकोपर पूर्व स्थित रमाबाई कॉलोनी निवासी एक 16 वर्षीय लड़की व एक 17 वर्षीय लड़का 1 जून 2022 से लापता थे।जिनके लापता होने की शिकायत पंतनगर पुलिस ने उनके परिजनों की शिकायत पर अपराध क्रमांक 469 व 474 के अधीन दर्ज किया था।सूत्रो का कहना है की लड़की घर से निकलने के बाद अपना मोबाइल कही फेंक दी थी तो लड़के ने अपना मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था।उसके बाद दोनों यहां से ट्रेन पकड़ कर मध्य प्रदेश का रुख किए थे।मध्य प्रदेश में जब दोनों को कही कोई ठिकाना नहीं मिला तो वे आंबिवाली निवासी अपने एक दोस्त के पास वापस आकर एक दिन रुके थे।जहां से निकलकर वे रोज सुबह शाम सड़क के किनारे पड़े डिब्बा बोतल व कचरा चुनकर बेचते थे और उससे मिले पैसे से अपना पेट भरते रहे।इधर पंतनगर पुलिस उनकी तलाश में एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे,पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम,सहायक पुलिस आयुक्त के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रविदत्त सावंत ने इन लापता युवकी युवती की तलाश के लिए एक विशेष टीम का गठन किया था।जिसमे यहां के पीएएसआई एस.हमरे,पुलिस कर्मचारी पुरुषोत्तम महाजन,संतोष गीध व महिला पुलिस कर्मचारी एम.म्हस्के को शामिल किया गया था।तांत्रिक जांच अधिकारी श्री गीध को मालुम पड़ा की जिस दिन दोनों अपने घर से फरार हुए हैं उसदिन प्रेमी लड़के ने अपने आंबिवली निवासी एक दोस्त से कई बार बातचीत की है।उसके बाद पीएसआई हमरे ने उक्त दोस्त से बात कर कुछ जानकारी हासिल की।लेकिन कोई पुख्ता सबूत उनकर हाथ नहीं लगा।उसके बाद भी पुलिस की इस टीम ने हार नहीं मानी।
पुलिस की उपरोक्त टीम ने मुंबई सीएसटी से लेकर कर्जत-कसारा और बोरीवली तक के प्रमुख स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला लेकिन वे कही मिले नहीं।लेकिन मुंब्रा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज में दोनों दिखाई दिए।उसके बाद पुलिस की यह टीम सक्रिय हो गई।पुलिस ने मुंब्रा के सभी प्रमुख ठिकानों पर जांच पड़ताल करते हुए पुलिस जब मुंब्रा देवी मन्दिर प्रांगण में पहुंची तो उक्त प्रेमी जोड़ा पुलिस के हाथ लग गया।पुलिस के अनुसार यह जानकारी पुख्ता होते ही पुलिस ने राहत की सांस लेते हुए इसकी जानकारी उक्त प्रेमी जोड़े के परिजनों को दी।
और उन्हें लेकर पुलिस स्टेशन पहुँच गई।जहां उनसे कड़ाई से पूछतांछ कर पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर आगे की जांच पड़ताल कर रही है।उनके परिजनों ने पुलिस के इस सराहनीय काम की जहां प्रसंशा कर रहे हैं।वही प्यार में पागल हुए इस प्रेमी जोड़े द्वारा 26 दिन कचरा चुन कर अपना पेट पालने को लेकर तरह तरह की चर्चा कर रहे हैं।
Comments