मुंबई। भारतीय सिनेमा के आधार स्तम्भ कहे जाने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री सुनील दत्त और सिनेमा जगत की सबसे अधिक लोकप्रिय अभिनेत्री नर्गिस दत्त के एकलौते फिल्म अभिनेता पुत्र संजय दत्त ने मुंबई की शान कहे जाने वाले दादर स्थित श्रीसिद्धिविनायक मंदिर में अपनी बहन पूर्व सांसद प्रिया दत्त के साथ गणपति बाप्पा का दर्शन किया। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य न्यासी राजाराम देशमुख ने उन्हें श्रीसिद्धिविनायक की आकर्षक मूर्ति,शाल और श्रीफल देकर उन दोनों भाई,बहन नेता और अभिनेता का सम्मान किया। फिल्म के दर्शक हीरो के रुप में चाहें किसी को भी देखें लेकिन खलनायक के तौर पर निश्चित रूप से संजय दत्त को ही फिल्मी पर्दे पर अधिक देखना पसंद करते हैं। सुनील दत्त को भारतीय राजनीति और सामाजिक क्षेत्र में जो सफलता मिली थी।उसको हासिल करने के लिये बहुतों ने बहुत सारा प्रयास किये लेकिन उन्हें सफलता के नाम पर कुछ भी नही मिला।श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा का दर्शन लेकर संजय दत्त ने उनसे क्या मांगा है? इसका उत्तर उनके फैंस पूंछ रहे हैं।
top of page
bottom of page
Commenti