मुंबई। सांगली जिल्हा विकास संघ के 9 वे वर्धापन दिन के अवसर पर सांगली जिला के विविध छेत्रो में उल्लेखनीय काम करने वाले मान्यवरों के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे 6 मान्यवर लोगो को सांगली रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोवंडी निलदुर्ग होटल के पास सोना हाल में सांगली जिला विकास संघ के 9 वे वर्धापन दिन पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दिनांक 31 मार्च 2022 गुरूवार को हुए इस कार्यक्रम प्रमुख अतिथी के तौर पर युवानेता रोहित आर. आर.पाटील,राकंपा के रविंद्र पवार,भाजपा के अनिल ठाकुर,शिवसेना नगरसेवक अनिल पाटणकर,पूर्व नगरसेवक रमेश कांबले,अरुण कांबले,नाट्य निर्माता अशोक शिगवण, डायरेक्टर गुरूनाथ मिठबाकर,नवाकल के उपसंपादक शंकर कडव,सागर चव्हाण पुढारी,महेश आनभवणे आदि मान्यवर उपस्थित थे।
इस अवसर पर सांगली जिला के विविध छेत्रो में उल्लेखनीय काम करने वाले मान्यवर लोगो को सांगली रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।विनायक मरले,मिरा बनसोडे, भगवान जाधव,गणपत पवार,सोपा़न शेंडगे व भिमराव मुडे को सांगली रत्न पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया है।इस काय॔क्रम में प्रमुख आकर्षण के केंद्र अंशुमन विचारे रहे।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महादेव कोली पुलिस निरीक्षक विनोद पाटील, पुलिस निरीक्षक अदिनाथ गावडे,राशनिंग इन्स्पेक्टर दिपक कदम एचपी के जितेद्र कांबले सहित अनेक मान्यवरों ने भी कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी।काय॔क्रम को यशस्वी करने के लिए सांगली संघ के लक्ष्मण जाधव,कांचन माने,मधुकर कोरे,पोपट खरात, मनोहर रूपटके,आशा माने,अथर्व कवले,शुभम लोखंडे आदी दिनरात मेहनत किया।इस कार्यक्रम में शामिल मान्यवरों का स्वागत सत्कार सांगली विकास संघ के मान्यवर सदस्यों ने गर्म जोशी से किया।साथ ही साथ कार्यक्रम में शामिल सभी लोगो का आभार मानने का काम संभाजी लोखंडे ने किया है।
Comments