top of page

समता विद्या मंदिर में उत्तम व निरोगी जीवन के लिए 450 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण

Writer's picture: BB News LiveBB News Live


मुंबई। सत्कर्म फाउंडेशन के माध्यम से साकीनाका के समता विद्या मंदिर में 450 से अधिक छात्रों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।  ज्ञात हो कि इस समय मुंबई समेत राज्य में मूसलाधार बारिश हो रही है।   वहीं मुंबई में भी कोरोना के मरीज मिल रहे हैं।


इसी पृष्ठभूमि को ध्यान में रखते हुए तथा छात्रों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए शनिवार को सत्कर्म फाउंडेशन के निदेशक अनुज नरूला, निदेशक दत्तात्रय सावंत की ओर से दंत चिकित्सक डॉ. ओमप्रकाश गजरे, नेत्र परीक्षक मंगेश अखाड़े, डॉ. योगेश भालेराव, भाजपा के रवि गुप्ता, नीलेश चव्हाण के सहयोग से छात्रों के लिए मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के कार्याध्यक्ष राजेश सुभेदार, सुदाम वाघमारे, प्रधानाध्यापक स्मिता सुरवासे सहित अन्य शिक्षक एवं छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  इस दौरान कक्षा चौथी से दसवीं तक के छात्रों के दांत, आंख व सभी सामान्य बीमारियों की जांच की गई।  डॉक्टरों ने छात्रों को उत्तम व निरोगी स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी।

Kommentare


bottom of page