मुंबई: साकीनाका के सेंट अन्थोनी चर्च प्रांगण में सोमवार को "रोज़ा इफ्तार पार्टी" का आयोजन किया गया। हाजी एहसान राईन द्वारा आयोजित इस रोजा इफ्तार पार्टी में प्रमुख रूप से महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो.आरिफ (नसीम)खान, पूर्व सांसद मौलाना उबैदुल्लाह खान आज़मी, निज़ामूद्दीन राईन,. निसात खान, दिनेश ठक्कर, हसनैन राईन,इस्लाम राईन, सैंकडों रोजेदारों ने इफ्तार किया।
BB News Live
Comments