top of page
Writer's pictureBB News Live

सड़क हादसे में 53 वर्षीय व्यक्ति की मौत।

मुंबई।

पूर्व दुर्तगती महामार्ग,छेडा नगर जंक्शन के पास गुरूवार 20 जून को हुए एक सड़क हादसे में जयंती लाल परमार (53) नामक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।

तिलक नगर पुलिस के अनुसार छेड़ा नगर जंक्शन के पास से एक्टिवा बाइक क्रमांक एम-एच-04-जे-पी- 3230 पर सवार होकर जयंतीलाल परमार (53) नामक व्यक्ति कही जा रहा था।इसी बीच उसके पीछे से आए क्लीन अप का ट्रक क्रमांक एम-एच-02-ई-आर-8801 का चालक आजाद आलम (25) ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दिया।जिसके चलते जयंतीलाल परमार का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक से गिर गया।जिसके चलते जयंतीलाल ट्रक की चपेट में आ गया।गंभीर रूप से घायल जयंतीलाल ने घटना स्थल पर ही अपना दम तोड़ दिया।तिलक नगर पुलिस स्टेशन के वरिष्ट पुलिस निरीक्षक दीपक बागुल ने बताया की मौके पर पहुंची हमारी पुलिस ने जयंतीलाल के शव का पंचनामा कर उसके शव को पोस्ट मार्टम हेतु राजावाड़ी अस्पताल भेजा है।ट्रक ड्राइवर आजाद आलम के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

Comments


bottom of page