
मुंबई। बोरीवली पूर्व के राजेंद्र नगर में पीपल नीम और पाकड़ के पेड़ के संगम पर विराजमान राज राजेश्वर महादेव मंदिर इन दिनों शिवभक्तों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
इस मंदिर के निर्माण की कहानी भगवान शिव के सपने से जुड़ी हुई है।
बता दें कि कुछ वर्ष पूर्व राजेंद्र नगर के लोगो ने अपने इलाके में पीपल नीम और पाकड़ के पेड़ों का अनोखा संगम देखा तो वहां के कुछ देव भक्तों ने उस स्थान पर शिव मंदिर बनाने का संकल्प कर लिया और उसके कार्य में जुट गए,स्थानीय भक्तों ने इस संकल्प की जानकारी उद्योगपति व शिवभक्त डॉक्टर राजेंद्रराय शर्मा को दी और उनसे शिव मंदिर के निर्माण में मदद मांगी।
उसी रात को डॉक्टर राजेंद्र राय शर्मा के सपने में आकर भगवान शिव और साईबाबा ने उन्हें मंदिर निर्माण कराने के लिए कहा,दूसरे दिन शर्मा ने सभी स्थानीय शिव भक्तों को अपने पास बुलाकर इस सपने की जानकारी दी और खुद के खर्चे पर शिवमन्दिर निर्माण का कार्य शुरु करने की बात कही।
स्थानीय शिव भक्तों के सहयोग और शर्मा के खर्चे से कुछ ही दिनों में भव्य शिवमन्दिर का निर्माण कार्य पूरा हो गया जो आज लोगो के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
राज राजेश्वर महादेव मंदिर के सुचारू रूप से संचालन और रखरखाव के लिए एक समिति की स्थापना की गई है जिसके संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्रराय शर्मा हैं उसके तत्वावधान में महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन का भव्य आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय भाजपा विधायक संजय उपाध्याय समेत कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
समारोह को सफल बनाने में साईं राम मित्र मंडल के रवि रेड्डी,लोकेश दासरी,गणेश ठक्कर,सागर कंधार,सुरेश ठक्कर,सुनील भोसले,अशोक मेथारी,भावेश भेड़ा,राकेश दासरी, निखि पुजारी,संतोष गुरु,निकुंज भेड़ा,प्रवीण चेतपाली,शशि रेड्डी, भाविन कुड़ीदला और नरेश कोसकी ने अहम भूमिका निभाई।
इस समारोह में भाजपा वार्ड अध्यक्ष वेंकटेश क्यासराम,शिवसेना शिंदे गुट के विभागप्रमुख मनोहर देसाई, शिवसेना शाखाप्रमुख सचिन पवार,उपशाखप्रमुख जयेश पवार, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वार्ड अध्यक्ष अब्दुल शेख, सुप्रीम कोर्ट के वकील बीरेंद्र शर्मा समेत भाजपा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, शिवसेना यू बी टी,और कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए भगवान शिव की अर्चना और पूजा की।
Comments