मुंबई। लोकल ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चोरी करने वाले एक संगठित गिरोह के चोरो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिनके पास से चोरी के कुल 15 मोबाइल पुलिस ने बरामद किया है।
रेलवे पुलिस आयुक्त कैशर खालिद के कार्यालय द्वारा जारी प्रेस नोट के मुताबिक़ वडाला रेलवे पुलिस अपराध शाखा यूनिट 4 की पुलिस को सूत्रो से जानकारी मिली थी की एक संगठित गिरोह के कुछ चोर लोकल ट्रेनों में मोबाइल चोरी मतलब छिनैती का काम करते हैं।इस सुचना को पक्की करके पुलिस ने अपनी फील्डिंग लगाकर खोकोन रबीन बाइड्या उर्फ़ संजय व बिपिन कुमार नरेंद्र सासमल को गिरफ्तार किया है।
इस दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने कुल 15 चोरी का मोबाइल बरामद किया है।जिनकी कुल कीमत 2 लाख 30 हजार 948 रूपये बताए जाते है।इन चोरो के पकड़े जाने से कुल चार चोरी के मामले सुलझ गए हैं।इस मामले में पुलिस उपायुक्त मनोज पाटिल सहायक पुलिस आयुक्त सचिन कदम व वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक आरसुद्दीन शेख के सहयोगियों ने सराहनीय काम किया है।सूत्र बताते हैं की पकड़े गए चोर सुबह से लेकर शाम तक सिर्फ चोरी करने का ही काम करते थे।
Comments