मुंबई। रोटरी क्लब ऑफ़ बोरीवली द्वारा विशेष बच्चों ( दिव्यांग ) के लिए "पैरा गेम्स 2024- 25" का उत्कृष्ट आयोजन कांदिवली के स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के मैदान पर किया गया। आयोजन को मैनेज किया था संस्था स्ट्रेट ड्राइव ने तथा प्रमुख सहयोग दिया सबर्बन डिस्ट्रिक्ट सोश्यल वेलफेयर डिपार्टमेंट ने।
आयोजन समिति से जुड़े इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर वरिष्ठ समाजसेवी आश्विन भाई गाला ने मीडिया को बताया कि इस भव्य आयोजन में 700 से अधिक दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लेकर आयोजन को सफल बनाया। विभिन्न प्रकार के खेलों की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर विजेता बने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मैडल और सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
इस आयोजन के प्रमुख अतिथि थे सांसद श्रीकांत शिंदे तथा विशिष्ट अतिथि थे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण भार्गवा , असिस्टेंट कमिश्नर प्रसाद खैरनार एवं प्रफुल्ल शर्मा।
आयोजन को सफल बनाने में प्रेसिडेंट रश्मिकांत संघवी, केटल टापियावाला, प्रोजेक्ट चेयरमैन वीरेन जेठवा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आश्विन गाला, प्रसिद्ध समाजसेवी हेमंत आशर , निखिल देसाई तथा जयनिशा संपत ( जेनी मैम ) सहित रोटरी क्लब ऑफ बोरीवली के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने प्रशंसनीय योगदान दिया।
Comments