मुंबई। भारत देश व महाराष्ट्र को बचाने के लिए उत्तर भारतीय जैसवार समाज ने कल महाविकास आघाडी ख़ास करके शिवसेना को अपना समर्थन दिया है।जिसका पत्र कल शिवसेना के पक्ष संगठक विलास भाऊ रूपवते के माध्यम से दिया है।
भारत के संविधान के संरक्षण को बचाने के लिए अपनी लड़ाई लड़ रहा महाविकास आघाडी को दिए अपने समर्थन पत्र में जैसवार समाज ने कहा है की देश का संविधान के लिए इस समाज के लाखो लोग मविआ के उम्मीदवारों को अपना मत देंगे।बताया जाता है की मुंबई=,ठाणे,नाशिक,पालघर,कल्याण व नई मुंबई में लाखो की संख्या में जैसवार समाज के लोग रहते हैं।जैसवार समाज के लोग हर विधानसभा छेत्र में 10 से 15 हजार से भी अधिक लोग रहते है।विलास रूपवते ने बताया की 15 मई को जैसवार समाज के लोग शिवसेना भवन पहुंच कर शिवसेना उपनेता रवीन्द्र मिरलेकर के हाथ में अपना समर्थन पत्र दिए हैं।इस अवसर पर महाराष्ट्र जैसवार समाज के अध्यक्ष रामसमुज गौतम,महासचिव अशोक जैसवार,प्रमुख सल्लागार लोटन प्रसाद,प्रमुख सदस्य सुरेंद्र जैसवार,लीगल एडव्हायझर नरेंद्र सहित अन्य मान्यवर लोग उपस्थित थे।सभी आए हुए मान्यवरों का स्वागत श्री रूपवते व उनकी टीम ने किया है।
Opmerkingen