top of page
Writer's pictureBB News Live

निरहुआ की अभिनेता से राजनेता लांच

रवि किशन , मनोज तिवारी , निशिकांत दुबे की मौजूदगी में लांच हुई फ़िल्म, अब निरहुआ की बायोपिक फिल्मी पर्दे पर देवघर



भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार कहे जाने वाले अभिनेता व भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ की फ़िल्म " अभिनेता से राजनेता " बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में लांच हुई । इस मौके पर भोजपुरी फ़िल्म जगत से जुड़े अभिनेता सांसद रवि किशन , गायक अभिनेता सांसद मनोज तिवारी , स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे , अभिनेत्री आम्रपाली दुबे , अभिनेता अमरीश सिंह ,दीपक ठाकुर सहित कई नामचीन हस्ती मौजूद थे । लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा की इस फ़िल्म का निर्माण अशोक प्रसाद अभिषेक अपनी प्रोडक्शन हाउस आई एव एरा फिल्म्स के बैनर तले कर रहे हैं । फ़िल्म में मुख्य भूमिका में निरहुआ आम्रपाली दुबे व अमरीश सिंह होंगे फ़िल्म के प्रचारक हैं यू एन एन मीडिया ( उदय भगत ) ।


अभिनेता से राजनेता निरहुआ के जीवन पर आधारित फिल्म होगी और उनसे जुड़े सारे पहलू को उसमे शामिल किया जाएगा । निर्माता अशोक प्रसाद अभिषेक की यह पहली फ़िल्म है । मुख्य रूप से आई टी के क्षेत्र से आने वाले अशोक प्रसाद अभिषेक ने बताया कि निरहुआ की जर्नी काफी रोमांचक व प्रेरणादायक रही है । फ़िल्म युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने और संघर्ष कर मुकाम हासिल करने की प्रेरणा देगी । अभिनेता अमरीश सिंह ने अपनी भूमिका के बारे में खुलासा न करते हुए कहा वे एक विशाल इमारत की निब के एक महत्वपूर्ण पत्थर की भूमिका में हैं जिसका खुलासा जल्द होगा ।



लेखक निर्देशक संतोष मिश्रा ने निरहुआ के साथ कई चर्चित और सुपर हिट फिल्में भोजपुरी बॉक्स ऑफिस पर दी है , जिनमे पटना से पाकिस्तान , बम बम बोल रहा है काशी , काशी अमरनाथ , बॉर्डर सहित कई फिल्में शामिल है । इसके अलावा निरहुआ को भोजपुरी पटल पर अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने वाली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला का लेखन भी उन्होंने किया था ।

Comments


bottom of page