चोरी के 78 मोबाइल बरामद , 7 चोर गिरफ्तार

मुंबई। मानखुर्द पुलिस ने मोबाइल चोरी कर देश के अलग अलग राज्यो में बेचने वाले एक नामचीन गिरोह का पर्दाफाश कर 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।उनके पाश से 78 मोबाइल बरामद हुए है।जिनकी कुल कीमत 17 लाख 85 हजार रुपए बताए जाते हैं।
गौरतलब है की 11 जुलाई को रात 10 बजे के करीब मानखुर्द टी जंक्शन के पास से एक युवक का मोबाइल दो बाइक सवारो ने छीन कर फरार हो गए थे।यह मामला पुलिस ने भादवी 392 व 34 के तहत दर्ज किया था।वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक महादेव कोली की देखरेख में जांच पड़ताल में जुटी पुलिस ने घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर शिवाजी नगर इलाके से एक 29 वर्षीय संसयित युवक को हिरासत में लिया था।जो उक्त घटना में शामिल था।उसकी निशानदेही पर जांच करते हुए पुलिस ने उसके गिरोह के अन्य 6 लोगो को गिरफ्तार किया।जिनके पास से कुल 78 मोबाइल जिसमे 25 मोबाइल एप्पल कंपनी के बताए जाते हैं।उनके पास से बरामद हुए मोबाइलों की कुल कीमत 17 लाख 85 हजार रुपए बताए जाते हैं।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे,पुलिस उपायुक्त के.के.उपाध्याय,सहायक पुलिस आयुक्त नितिन जाधव (ट्रांबे विभाग) व वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक महादेव कोली के मार्ग दर्शन में इस मामले की जांच पुलिस निरिक्षक राजू सुर्वे,आदिनाथ गावडे,एपीआई दीपक दलवी,गणेश वाघ,पीएसआई किरण आंबेकर,दत्ता भोसले व उनकी टीम ने किया है।श्री कोली ने बताया पकड़े गए आरोपी मोबाइल चोरी कर उसके पार्ट अलग अलग कर देश के अलग अलग राज्यो में बेचने का काम करते थे।
Comments