मुंबई: उत्तर मुंबई केभाजपा सांसद गोपाल शेट्टी ने भारत सरकार के संस्कृती मंत्री जी.किशन रेड्डी को २८ एप्रिल २०२२ के दिन पत्र लिखकर "मराठी भाषा को विशेष भाषा का दर्जा देने का आग्रह किया है । जिसे लेकर तत्काल उपरोक्त विषय पर लिखकर संबंधित केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय को भेजा । बता दें कि सांसद गोपाल शेट्टी ने मराठी भाषा को विशेष भाषा का दर्जा देने के लिये १० फेब्रुवारी २०२०, ऑगस्ट २०२१, नोव्हेंबर '२१ में तारांकित, अतारांकित प्रश्न लोकसभा मे उठाया था । तत्कालीन संस्कृती राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल को पत्र लिखा है । वर्तमान भारत सरकार के संस्कृती मंत्री जी. किशन रेड्डी ने गत २८ एप्रिल के दिन पत्र में सभी बातों का उल्लेख किया है । जिसमें की सांसद गोपाल शेट्टी मराठी भाषा के वैभव वृतांत दिया है । १००० वर्ष पुरानी मराठी भाषा है . २०११ की जनगणना अनुसार भारत में ९ करोड़ नागरिक मराठी भाषी हैं। संत ज्ञानेश्वर द्वारा लिखित ज्ञानेश्वरी ७४५ वर्ष पुरानी मराठी भाषा की प्रथम पुस्तक का उल्लेख गोपाल शेट्टी ने अपना पत्र में किया है।
top of page
bottom of page
Comments