top of page

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे  को वडार समाज ने दिया जन समर्थन

Writer: BB News LiveBB News Live


मुंबई। वर्तमान में, महाराष्ट्र राज्य में शिवसेना  में विद्रोह के चलते राजनीतिक दुविधा और अस्थिरता का माहौल है।  शिवसेना हमेशा से ही वडार समाज के न्याय अधिकारों के लिए लड़ती रही है।   शिवसेना के इस उपकार को वडार समाज  कभी नहीं भूलेगा।वर्तमान में जब शिवसेना में अफरा तफरी का माहौल है, ऐसे संकट के दौर में वडार समाज महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़ा है। अखिल भारतीय वडार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपकदादा शिंदे ने घोषणा की है कि उद्धव ठाकरे से वे जल्द ही मातोश्री में मिलकर  अपना समर्थन पत्र देंगे।       माननीय दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे  ने वडार समाज को न्याय दिलाने के लिए समय-समय पर सड़क पर उतरकर या प्रशासनिक कार्यों में मदद करते थे।  वडार समाज उनके अमूल्य योगदान को नहीं भूल सकता, शिवसेना में जो अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है इस संकट के दौर में अखिल भारतीय वडार समाज संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपकदादा शिंदे ने घोषणा की वे शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ मजबूती से खड़े हैं।  संगठन की कार्यकारी समिति की बैठक में शिवसेना पक्ष प्रमुख व महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को समर्थन देने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है।

Comments


bottom of page