मुंबई। मनपा एल विभाग के अधीन न्यू मिल रोड पर कुर्ला गोल बिल्डिंग,बाबा अस्पताल,हलाव पुल,माइकल व कार्तिका हाई स्कुल तक पूरी सड़क को कब्जा करके हजारो फेरीवाले अपना फेरी का धंधा शुरू किए है।जिसके चलते आम जनता का पैदल चलना दुश्वार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त स्थल के सड़क पर दोनों तरफ सुबह से लेकर शाम तक फेरी वाले अपना फेरी का धंधा लगाते हैं।जिसके चलते आम जनता को पैदल चलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।लोगो का कहना है यहां जमने वाली भीड़ का फायदा उठा कर चोर उच्चके महिलाओ छात्राओ के साथ छेड़छाड़ भी करते है।कमलेश गुप्ता नामक एक महिला ने बताया की कार्तिका व माइकल स्कुल से छूटने वाली छात्राओ के साथ आए दिन छेड़छाड़ की घटनाएं घटती है।पुलिस प्रशासन अपने अस्तर पर काम करता है।लेकिन मनपा उड़नदस्ते के अधिकारियो के लिए वसूली करने वाले लोग अपनी व मनपा अधिकारियो की काली कमाई के लिए ऐसे फेरी वालों पर कार्यवाई होने से बचाते हैं।कमलेश गुप्ता ने बताया की हमने इस संदर्भ में अनेक शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाई नहीं हो रही है।इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियो से संपर्क करने पर मालुम पड़ा की मनपा समय समय पर कार्यवाई करती है लेकिन फेरी वाले तारिक अहमद शिव गुप्ता और गुड्डी गुप्ता के चलते फेरीवालों के हौशले बुलन्द हो रहे हैं।
Commenti