top of page

अठारह वर्षीय लड़की की चाकू मारकर हत्या, एक गिरफ्तार,अन्य फरार।

Writer's picture: BB News LiveBB News Live


मुंबई। गोवंडी के जाकिर हुसैन नगर इलाके में शुक्रवार 10 जून की शाम एक 18 वर्षीय लड़की की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है।जिसके आरोप में देवनार पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है।पुलिस ने मृतक लड़की का नाम फौज़िया खान और गिरफ्तार आरोपी का नाम सैयद नज़र अली उर्फ साहिल (20) बताया है।

पुलिस के अनुसार साहिल और खान एक-दूसरे को जानते व पहचानते थे,और वे दोनों एक अच्छे दोस्त भी थे।लड़की एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी और जब वह काम से लौटी तो पहले से ही उसके घर के पास घात में बैठे आरोपियों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए थे।गंभीर घायल लड़की फौजिया को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया।जहां पर डॉक्टरों ने उसे भर्ती करने के पहले ही मृत घोषित कर दिया है।देवनार पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र अडाने ने इस संवाददाता से बातचीत में बताया कि गिरफ्तार आरोपी साहिल को रिमांड में लेकर हत्या की वजह मालुम करने में जुटी है साथ ही इस मामले में शामिल फरार आरोपियों की तलाश भी कर रही है।

Opmerkingen


bottom of page