मुंबई । बरसात के इस मौसम में आम आदमी के लिये छतरी बहुत ही उपयोगी वस्तु है ।धूप और खासकर बरसात के मौसम में इसकी जरुरत तो और बढ़ जाती है जब आदमी को घर से बाहर निकलने की आवश्यकता होती है। बढ़ती हुईं महंगाई से परेशान , आर्थिक रुप से कमजोर लोगों को राहत देने के लिए मुंबई कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भाई जगताप और पूर्व सांसद प्रिया दत्त के निर्देश पर उत्तर मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव संगीता सुभाष भालेराव ने कुर्ला विधान सभा चुनाव क्षेत्र के वार्ड नंबर 155 ठक्कर बाप्पा कालोनी और श्रमजीवी नगर में भींग भींग कर छतरी के वितरण का काम शुरु कर दिया है। प्रति दिन २०० छतरी संगीता भालेराव द्वारा वार्ड के हर घर और दुकानों में जाकर व्यक्तिगत रूप से लोगों से मिलकर छतरी बतौर उपहार के तौर पर उन्हें दे रही हैं। उनका लक्ष्य दो हजार से ज्यादा छतरी बांटने का है। जिला अध्यक्ष जगदीश अमीन ने बरसात के मौसम की सबसे जरूरी चीज छतरी लोगों को वितरण के लिए संगीता भालेराव की खुब प्रशंसा की है।इसी तरह वार्ड नम्बर 155 अध्यक्षा राजेश्री कुरडिया,हीरजी बागडा,माया खरात,रमेश ढोइफोडे,रचना कांबले के अलावा कई महिला कार्यकर्ता छतरी वितरण में संगीता भालेराव का पुरा सहयोग कर रहे हैं।
top of page
bottom of page
Comments