top of page
Writer's pictureRavi Nishad

कर्जत के आदिवासी बच्चों में स्कूली सामाग्री का वितरण।

कर्जत।रायगड जिले के कर्जत स्तिथ पिंपलपाड़ा के आदिवासी छेत्र के स्कुल में अति गरीब तबके के पहली से पांचवी तक के कुल 23 बच्चे शिक्षण ले रहे हैं।जिनमे दिशा सामाजिक संस्था के सौजन्य से स्कूली सामाग्री का वितरण संस्था अध्यसा नीलमताई आंधले के सौजन्य से किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कर्जत के पीपलपाड़ा के स्कुल व वहां के बच्चों की दशा को देखते हुए नई मुंबई की प्रमुख सांमाजिक संस्था दिशा मंच के सौजन्य से सामाजिक बंधन के तहत कुल 23 बच्चों में स्कुल बैग छतरी सहित अन्य स्कूली सामान का वितरण किया गया।यह नेक काम दिशा महिला मंच व प्रमुख दिशा सामाजिक संस्था के सौजन्य से संस्था अध्यक्ष नीलम ताई आंधले के हाथो किया गया है।गुरूवार 20 जून को हुए इस कार्यक्रम में इंदू झा मैडम व अमित पाटील का बहुत सहकार्य रहा है।इस अवसर पर इंदू झा मैडम ने छात्रो को शुभेच्छा देते हुए कहा की शिक्षण लेने में किसी भी छात्र को कोई भी परेशानी हो तो वह मुझे बताये हम उसकी मदद करेंगे।इस अवसर पर दिशा महिला मंच की उपाध्यक्ष विद्या मोहिते ने कहा है की हम आदिवासी बच्चों के दुःख सुख में सदा सहभागी रहेंगे।मंच की संस्थापक अध्यक्षा निलमताई आंधले ने अपने वक्तव्य में कहा है की हमारी संस्था ऐसे बच्चों की मदद के लिए हमेशा आगे रहेगी।उन्होंनेअपने संबोधन में इस कार्यक्रम में शामिल सभी बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना भी की है।इस अवसर पर स्कुल के शिक्षक आशिष व गावडे के अलावा दिशा मंच की रेखा ठाकूर व तनया आंधले आदि मान्यवर लोग उपस्थित थे।

Comments


bottom of page