top of page
  • Writer's pictureBB News Live

आईआरएस चीफ प्रिंसिपल कमिश्नर से ठगी का प्रयास



मुंबई। मुंबई इनकम टैक्स विभाग की चीफ प्रिंसिपल कमिश्नर ने आजाद मैदान पुलिस स्टेशन में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत करने वाली गीता रविचंद्रन एक वरिष्ठ भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी है।उन्होंने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि कुछ अज्ञात जालसाज उनके सहयोगियों के मोबाइल फ़ोन के व्हाट्सएप नंबर पर कथित रूप से "अमेज़न प्ले उपहार कार्ड" खरीदने का रिक्वेस्ट करने वाले मैसेज भेजकर धोखा देने की कोशिश की है और जिस नंबर से उन्हें मैसेज मिल रहा है उस नंबर के व्हाट्सएप के डिस्प्ले (डीपी) पर फोटो गीता रविचंद्रन की ही है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार गीता रविचंद्रन ने पुलिस को बताया कि वह पहले चेन्नई में तैनात थी और 25 अप्रैल 2022 से मुंबई में कार्य संभाला है।रविचंद्रन के मुताबिक कार्यभार संभालने के दूसरे दिन ही 26 अप्रैल को ही उन्हें चेन्नई से उनके सहयोगियों ने फोन किया और बताया कि उन्हें 8318597422 व 7674986327 से व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहा है जिसमे "अमेज़न प्ले उपहार कार्ड" खरीदने का रिक्वेस्ट किया जा रहा है.और उस व्हाट्सएप नंबरों की डिस्प्ले में फोटो (डीपी) रविचंद्रन की है।इतना ही नहीं अगर उन मोबाइल नंबरों को ट्रू कॉलर एप्लीकेशन पर सर्च करेंगे तो भी उसमें भी गीता रविचंद्रन नाम लिखकर आ रहा है।इस धोखाधड़ी का पता चलने के बाद वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी ने मुंबई पुलिस के साउथ जोन साइबर सेल पुलिस में इसकी शिकायत की थी।जब साइबर सेल की पुलिस जांच कर रही थी तभी गीता के दो सहयोगियों देवदासन और जहांजेब अख्तर को फिर इसी तरह के मैसेज मिले। जिसके बाद गीता रविचंद्रन ने आजाद मैदान पुलिस से संपर्क किया।


आजाद मैदान पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक भुषण बेलणेकर ने बताया की हमने वरिष्ठ आईआरएस अधिकारी गीता रविचंद्रन की शिकायत पर आईपीसी की धारा 420 और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर ली है।आगे की जांच हमारी पुलिस कर रही है।

Comments


bottom of page