top of page
Writer's pictureBB News Live

भाजपा ने उत्तरी मुंबई में उत्साह के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस...

सांसद गोपाल शेट्टी व सभी सम्मानित विधायकों के नेतृत्व में कई जगह योग कार्यक्रम हुआ संपन्न 



मुंबई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर सांसद गोपाल शेट्टी ने स्थानीय विधायक योगेश सागर के साथ कांदिवली पश्चिम श्याम सत्संग भवन में योग कार्यक्रम में हिस्सा लिया।दहिसर में लोकनेता गोपीनाथ मुंडे स्टेडियम में विधायक मनीषताई चौधरी ने योग दिवस मनाया।. पार्षद हरीश छेड़ा, जितेंद्र पटेल, नीला बेन सोनी, अरविंद यादव, सुनीता सिंह, संगीता जाधव, हेमंत पाटिल, सभी वार्ड अध्यक्ष पदाधिकारी और बड़ी संख्या में नागरिक, स्कूली बच्चे और पतंजलि संस्थान के योग साधक मौजूद रहे.स्वामी विवेकानंद स्कूल दहिसर पूर्व में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में विधायक चौधरी व स्थानीय पार्षद जगदीश ओझा शामिल हुए।जबकि बोरीवली पश्चिम में स्थानीय विधायक सुनील राणे, नगरसेवक प्रवीण शाह, अजय राज पुरोहित, बीना दोशी, नितिन प्रधान, सुरेंद्र गुप्ता ने बोरीवली पश्चिम के स्वातंत्रवीर सावरकर उद्यान और बोरीवली पश्चिम के गोखले हॉल में योग साधना की। बता दें कि योग दिवस की पूर्व संध्या पर एक वीडियो क्लिप के द्वारा, सांसद गोपाल शेट्टी ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदीजी को धन्यवाद दिया और कहा की संयुक्त राष्ट्र संघ और पूरी दुनिया के १७५ देशों ने योग अभ्यास का विस्तार और मान्यता आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी की पहल के कारण दी है । कांदिवली पश्चिम के पोईसर जिमखाना में आयोजित योग अभ्यास की जानकारी देते हुए और आमंत्रित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव के अवसर पर पूरे देश में ७५००० योग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Kommentare

Kommentare konnten nicht geladen werden
Es gab ein technisches Problem. Verbinde dich erneut oder aktualisiere die Seite.
bottom of page