भाजपा जिला सचिव का भी है समावेश
मुंबई। गोवंडी शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा छेत्र की भाजपा जिला सचिव,अल्पसंख्यक सेल के महाराष्ट्र सचिव सहित सैकड़ो मुस्लिम भाजपा कार्यकर्ता सोमवार को मातोश्री पहुंच कर शिवसेना पक्षप्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव साहेब ठाकरे जी के हाथो शिवबंधन बांधकर शिवसेना प्रवेश किया है।इस अवसर पर उनके साथ शिवसेना प्रवक्ता सांसद प्रियंका चतुर्वेदी भी उपस्थित थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर मानखुर्द विधानसभा छेत्र में लाखो की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं।जिनकी ढेर सारी समस्याएं।वे लोग जब भी अपने सांसद के पास कोई काम बोलते थे तो वर्तमान सांसद मनोज कोटक उन्हें आश्वासन देकर टरकाने का काम करते थे।उनका केवल वे वोट लेते थे लेकिन उन्हें कोई सुविधा दे ना सके।जिससे उनमे उनके प्रति गहरा आक्रोश फ़ैल चुका था।कल यानी सोमवार को दोपहर शिवसेना प्रवक्ता सांसद प्रियंका चतुर्वेदी की उपस्थिति में भाजपा की जिला सचिव समीम बानो खान,भाजपा अल्पसंख्यक महाराष्ट्र सचिव मोहम्मद हुसेन खान,भाजपा अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मुबारक शेख,भाजपा अल्पसंख्यक जिला सचिव मोहम्मद सलीम शेख,भाजपा मानखुर्द तालुका अध्यक्ष वसीम खान सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मातोश्री पहुंच कर शिवसेना पक्षप्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे जी से मुलाक़ात कर शिवबंधन बाँध कर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष में प्रवेश किया है।इस अवसर सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने समीम बानो खान सहित अन्य को शिवबंधन बांध कर पक्ष प्रवेश करवाया हैं।
इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया में समीम खान ने कहा भाजपा कभी किसी की नहीं हो सकती है यहां अल्पसंख्यको का केवल उपयोग होता है।इसी तरह उनके साथी मोहम्मद हुसेन खान ने कहा है भाजपा केवल जाती धर्म की राजनीति करती है इससे देश और किसी समाज का विकास नहीं हो सकता है।भाजपा के झांसे में फंस कर ही हमने अपना समय बर्बाद किया है।हम शिवसेना में जुड़ कर समाज व छेत्र का विकास करना चाहते है और उद्धव साहेब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस छेत्र के अल्पसंख्यको का विकास करेंगे।
Comments