मुंबई। दिवंगत कांग्रेस नेता पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ की प्रथम पुण्य तिथि केअवसर पर गोवंडी के कर्मवीर दादासाहेब गायकवाड़ नगर में गुरुवार, को सुबह 10 बजे से तीन बजे तक नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर व मुफ्त चश्मा वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
मुंबई कांग्रेस रोजगार एवं स्वयं रोजगार विभाग के अध्यक्ष जयवंत लोखंडे और महासचिव डॉ. सत्तार खान द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर में प्रमुख रूप से मुंबई कांग्रेस के महासचिव वसीम जावेद खान, डॉक्टर सेल के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश हेगड़े, पीसीसी विनोद जैन, स्लम सेल के जिला अध्यक्ष वसंत कुम्भार, सज्जाद खान गायक कलाकार धर्मेंद्र खरवार, दिनेश थोरात सहित बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी सेविकाएं उपस्थित थी। दिवंगत कांग्रेस नेता मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष तथा पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ की पुण्य स्मृति के अवसर पर बोलते हुए डॉक्टर सत्तार खान ने कहा कि बरगद के पेड़ की तरह छांव देने वाला नेता चला गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जमीर तांबोली एडवोकेट जालिंदर कांबले ने काफी भागदौड़ की। फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से आयोजित एक दिवसीय चिकित्सा शिविर में चार सौ के करीब मरीजों ने जांच कराए।
Comments