जीत क्रिकेट एकेडमी के निलेश पांडे द्वारा आयोजित "घोसालकर ट्रॉफी" क्रिकेट टूर्नामेंट के अत्यंत रोमांचक फाइनल मैच में जी फोर्स की टीम को हराकर डैशिंग स्पोर्ट्स क्लब की टीम चैंपियन बनी।
मैच के उपरांत हुए भव्य पारितोषिक वितरण समारोह में सर्वप्रथम इस टूर्नामेंट के मार्गदर्शक और प्रणेता रहे शिवसेना नेता स्वर्गीय अभिषेक घोसालकर के चित्र पर माल्यार्पण कर अतिथियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। तदुपरांत वहां उपस्थित अतिथियों क्रमशः डॉक्टर , वरिष्ठ पत्रकार-लेखक अमित मिश्रा, पूर्व रणजी प्लेयर इकबाल ठाकुर, मुसाफिर कोटे, वरिष्ठ पत्रकार अनिल पांडे, जटाशंकर सिंह, अरुण सिंह तथा अभिषेक मिश्रा द्वारा टूर्नामेंट के विजेता डैशिंग क्रिकेट क्लब को घोसालकर ट्रॉफी तथा जी फोर्स टीम को रनर्स अप ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके साथ-साथ बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर खिलाड़ियों को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन उप-नगर की शान बने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के आयोजक और जीत क्रिकेट एकेडमी के ओनर तथा प्रसिद्ध क्रिकेट कोच निलेश पांडे ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में निलेश पांडे तथा शुभम राकेश प्रजापति, मोहम्मद शादान अंसारी, इशांत चौहान तथा दीपेश सहित जीत क्रिकेट एकेडमी से जुड़े अन्य सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।
Comments