top of page

भाजपा और तारा माँ चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य जांच और रक्तदान शिविर का आयोजन

Writer: BB News LiveBB News Live


मुंबई.भारतीय जनता पार्टी द्वारा तारा माँ चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान मेंमागाठाणे विधानसभा मतदाता संघ क्षेत्र में विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने तथा मुफ्त स्वास्थ्य जांच व रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

शक्ती सेवा संघ (मोरेश्वर स्कूल), रावलपाडा, शिवाजी चौक, दहिसर-पूर्व, मुंबई में आयोजित इस विशाल शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर मुम्बई के पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी उपस्थित रहे।

आयोजन समिति की प्रभारी माधुरी खुटड़ ने बताया कि इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों नागरिकों की मुफ्त में दांत व आंख आदि की जांच कर आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। इसके साथ-साथ इसी शिविर में रक्तदान अभियान अंतर्गत नागरिकों ने रक्तदान कर आयोजन को सफल बनाया।

इस अवसर पर आयुष्मान तथा आभा कार्ड हेतु रजिस्ट्रेशन, मुंबई बैंक एकाउंट विविध सेवा तथा सुविधा की जानकारी, पोस्ट ऑफिस की विभिन्न योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ इन्शुरेन्स व मेडिक्लेम योजना की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा शिविर में मतदाता परिचय-पत्र तथा आधार कार्ड अपडेट की भी नागरिकों को सुविधा प्रदान की गई।

इस अवसर पर जनसेवक गोपाल शेट्टी के साथ उत्तर मुम्बई भाजपा जिलाध्यक्ष गणेश खणकर तथा प्रकाश दरेकर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Comments


bottom of page