top of page
Writer's pictureBB News Live

इंग्लिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म "डिफरेंट" का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च

इस अलग फ़िल्म में ईरान, रूस सहित कई देशों के कलाकारों ने किया है काम



मुंबई । मुम्बई में आयोजित एक भव्य कार्य्रकम में इंग्लिश साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म " डिफरेंट " का पोस्टर और ट्रेलर लॉन्च किया गया जहां चीफ गेस्ट RRR के निर्माता डिवीवी दनाया थे जबकि यहां गेस्ट के रूप में सूर्यवंशम के निर्माता और वीपी पद्मालया स्टूडियो के जीवी नरसिम्हा राव के अलावा अकबर खान, मुकेश ऋषि, मिलिंद गुनाजी ,पायल घोष मौजूद थे। निर्माता एनएसवीडी शंकर राव और डायरेक्टर (ड्रैगन) उदय भास्कर की फ़िल्म अपने नाम के अनुसार वाकई एकदम अलग और डिफ्रेंट है। कई मायने में इसका कांसेप्ट, इसकी कास्टिंग और इसका प्रस्तुतिकरण हटकर है। एक तरफ इसमें हॉलीवुड एक्ट्रेस अज़ीज़ा (रूस) और ईरान की ऎक्ट्रेस एल्हाम फरहदी हैं तो हीरो सरन दिखाई देंगे।


वंडर ब्रदर्स इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बनी फ़िल्म डिफ्रेंट के निर्माता एनएसवीडी शंकर राव ने कहा कि डिफ्रेंट में हमने एक अलग सी कोशिश की है। विभिन्न देश के कलाकारों को एक ही फ़िल्म में जोड़ने का काम किया है। जहां रूस की हिरोइन अज़ीज़ा इसमे दिखाई देंगी वहीं ईरान की ऎक्ट्रेस एल्हाम फरहदी भी इस मूवी का हिस्सा हैं। हमारे देश मे ऐसा पहले कभी नहीं हुआ इसलिए मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को यह प्रयोग पसन्द आएगा। मैं दूसरे क्षेत्र में हूँ और फ़िल्म इंडस्ट्री में यह मेरा पहला अनुभव है मगर डायरेक्टर उदय भास्कर के साथ काम करने का अनुभव यादगार रहा। फ़िल्म की कहानी को सोचने और उसे प्रेजेंट करने का उनका तरीका भी डिफ्रेंट है। अभी हमने ट्रेलर लॉन्च किया है पूरी कहानी जानने के लिए आपको बिग स्क्रीन पर फ़िल्म देखनी पड़ेगी। यह एक साइक्लोजिकल थ्रिलर है जिसमें सस्पेन्स भी है। फ़िल्म की क्वालिटी से कोई समझौता नहीं किया गया है और इसका सीजी वर्क बहुत ही स्पेशल है, जिसमें समय लगेगा।


फ़िल्म के निर्देशक उदय भास्कर ने बताया कि डिफ्रेंट एक साइक्लोजिकल थ्रिलर है, जिसकी कहानी काफी अलग है। यह एक साइंटिस्ट की रियल स्टोरी है। फ़िल्म मे ग्राफिक्स का काम काफी है। जल्द ही यह सिनेमा दर्शक देख पाएंगे। डायरेक्टर ने आगे कहा कि यह फ़िल्म सिर्फ इंडिया के लिए नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए बनाई गई है। इसे दुनिया भर के ढेर सारे देशों में रिलीज़ किया जाएगा।


ऎक्ट्रेस अज़ीज़ा ने कहा कि हम सब इस फ़िल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं डायरेक्टर की प्रशंसा करूंगी जिन्होंने इस फ़िल्म को बहुत ही जुनून और एफर्ट के साथ बनाया है। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को भी यह फ़िल्म पसन्द आएगी।


फ़िल्म के हीरो सरन ने कहा कि टाइटल की तरह इस फ़िल्म का पूरा एक्सपीरिएंस हमसब के लिए काफी डिफ्रेंट रहा है। मेरा किरदार ऐसा है जो अपने आप से ही नफरत करता है। मुझे दुनिया भर के कलाकारों के साथ काम करने का अवसर मिला मेरे लिए इससे बड़ी खुशकिस्मती और क्या हो सकती है। यह फ़िल्म न सिर्फ भारत के लिए बल्कि इंटरनेशनल सिनेमा के लिए भी एक प्रयोगधर्मी मूवी है। फ़िल्म की कहानी एक गुड़िया के इर्दगिर्द घूमती है। इसका किरदार दर्शकों को हिला कर रख देगा।


वर्ल्ड सिनेमा में ईरानी फिल्मों का बड़ा चर्चा होता है। ईरान की ऎक्ट्रेस एल्हाम फरहदी ने बताया कि हम सब का किरदार बड़ा ही डिफ्रेंट है और यह रोल प्ले करके इंसान के रूप में हमें कई अलग चीजों का अनुभव हुआ। मेरे किरदार में कई इमोशंस हैं जो दर्शकों को चौंका देंगे। यह फिल्म इंसान की खुदगर्जी की कहानी है। यह फ़िल्म इंसानों की तमाम कमज़ोरियों को दर्शाती है। फ़िल्म में ढेर सारे इमोशंस हैं , प्यार, नफरत, डर, खुशी, गम, दर्द, रहस्य, रोमांच और भी बहुत कुछ है। मैं इस फ़िल्म का हिस्सा बनकर काफी खुश हूँ।


Comments


bottom of page