top of page
  • Writer's pictureBB News Live

एक बाइक की चोरी 6 रिक्शा व एक बाइक बरामद, दो पेशेवर चोर गिरफ्तार

तिलक नगर पुलिस के सराहनीय काम




मुंबई। तिलक नगर पुलिस की हद में पार्क एक बाइक की चोरी की जांच में जुटी पुलिस के हाथ लगे दो चोरो के पास से 6 चोरी के रिक्शे व एक बाइक बरामद होने की जानकारी मिली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 जुलाई के दिन तिलक नगर पुलिस की हद में पार्किंग किए हुए एक बाइक की चोरी हुई थी।जिसकी शिकायत पीड़ित अजर आजम खान नामक 30 वर्षीय युवक ने तिलक नगर पुलिस थाने में दर्ज कराई थी।जिसके जांच की जिम्मेदारी यहां के एपीआई राहुल वाघमारे व उनकी टीम को सौंप दी थी।



अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे,पुलिस उपायुक्त के के उपाध्याय,सहायक पुलिस आयुक्त नितिन जाधव व वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक सुनील काले,अपराध निरिक्षक विलास राठौड़ की देखरेख में जांच पड़ताल करते हुए पुलिस की उक्त टीम ने शिवाजी नगर गोवंडी से आरोपी सफीक सराफत खान (21) को हिरासत में लिया।जिसकी निशान देही पर पुलिस ने दूसरे आरोपी सगीर रईस अहमद (27) को भी गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उक्त दोनों आरोपियों के पास से 6 चोरी के रिक्शे व एक चोरी की बाइक रिकवर की है।

Comments


bottom of page