top of page
Writer's pictureBB News Live

दहेज लोभियों ने विवाहिता को आत्महत्या के लिए किया मजबूर

कोपर खैराने पुलिस ने 6 दहेज लोभियों पर किया मामला दर्ज, अपनी ही चाची और भाभी के साथ अनैतिक संबंध के चलते ही पत्नी को करता था प्रताड़ित



मुंबई। नवी मुंबई के कोपर खैराने निवासी एक विवाहित युवती को उसके ससुराल वालो ने इतना प्रताड़ित किया की उक्त युवती ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।इस मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों के खिलाफ शुरू मे मामला दर्जं करणे मे देरी की, बादमे जब नये पी आई पाटील साहेब ने मामला दर्ज तो किया लेकिन केवल एक आरोपी को गिरफ्तार कर बाकी के आरोपियों अग्रिम जमानत दिलवाने की फिराक में जुटी हुई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नई मुंबई स्थित कोपर खैराने में रहने वाली बालिका राकेश कांबले अपने पति सास ससुर व अन्य के साथ रहती थी।जब बालिका एक बच्ची को जन्म दी उसके बाद से उसके सास ससुर पति व अन्य के डिमांड बढ़ गए साथ ही साथ राकेश के उसके ही परिवार की चाची,भाभी और कई अन्य महिलाओ से अवैध संबंध भी हो गए।मृतक बालिका के भाई ने हमे बताया की राकेश का उसकी भाभी व चाची से अवैध संबंध हैं जिसका रिकार्ड हमारे पास हैं।जिसके चलते वह हमारी बहन को तरह तरह की यातना देकर खत्म करना चाहता था।कई बार उसने बालिका पर जानलेवा हमला भी किया था।अपनी व अपने माता पिता भाई की इज्जत ना जाए।बताया जाता है की राकेश कांबले ने कई बार बालिका के भाई को मारने की धमकी भी दी थी।इसलिए बालिका राकेश की यातनाओ को सहती थी।लेकिन 28 जनवरी 2024 को जब राकेश ने हमारी बहन को हद से जादा टार्चर किया तो उसने 29 जनवरी को सुबह 7 बजे हार मान कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।इस मामले में कोपर खैराने पुलिस ने सोनाली म्हस्के की शिकायत पर अपराध क्रमांक 25/2024 भादवी 306, 323,498 (ए),504,506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।पुलिस सूत्र बताते है की पुलिस ने इस मामले में पति राकेश रंगनाथ कांबले,सासु वंदना रंगनाथ कांबले, ससुर रंगनाथ कांबले,देवर राजेश रंगनाथ कांबले,साधना बालू मस्के व प्रिया वहनी को आरोपी बनाया है।लेकिन अब तक केवल एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है।मृतक बालिका की बेहन सोनाली ने आरोप लगाया है की कोपर खैराने पुलिस ने एफआईआर में नाम दर्ज हुए आरोपियों से मिलीभगत किया है।जिसके चलते पुलिस आरोपियों को बचाने के हिसाब से उन्हें गिरफ्तार करने की बजाय उन्हें अग्रिम जमानत पाने की खुली छूट दे रखी है।इस संदर्भ में अब मामले की अधिक जांच महिला एपीआई झुंजूर्णे जांच कर रही हैं।

Commentaires


bottom of page