मुंबई। देश के मान सम्मान युद्ध पोत नौका आईएनएस विक्रांत को भंगार में ना बेचा जाए इसके लिए भाजपा नेता किरीट सोमैया के नेतृत्व में 100 करोड़ से अधिक की निधि जमा की गई थी।जिसे किरीट सोमैया ने हड़प लिया है।ऐसा आरोप करते हुए सोमैया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कल शिवसैनिक ने जोरदार आंदोलन किया है।
गौरतलब है की गत वर्षो देश के गौरव व मान सम्मान का प्रतिक कहे जाने वाले आईएनएस विक्रांत को बचाने की मोहीम चलाई गई थी।उक्त विक्रांत को भंगार में ना बेचा जाए उसका संरक्षण किया जाए इसके लिए फंड इक्कठा किया गया था।जिसके मुखिया भाजपा नेता किरीट सोमैया को तत्कालीन भाजपा के वरिष्ठ जनो ने नियुक्त किया था।लोगो का कहना है की उक्त पैसे को महाराष्ट्र के राज्यपाल के निधि कोष में जमा किया जाना था,जिसे किया नहीं गया।यह जानकारी जब आरटीआई से निकाली गई तो लोगो के पैरो तले की जमीन खिसक गई।इस बात की जानकारी नौदल के अधिकारियो को दी गई।उसके बाद इस मामले में मुंबई के ट्रांबे पुलिस थाणे में किरीट सोमैया के खिलाफ मामला दर्ज हुआ।इस जानकारी को सार्वजनिक होते ही शिवसैनिकों का खून खौल उठा है।
उपरोक्त मामले को लेकर कर कल घाटकोपर पूर्व में शिवसेना विभाग क्रमांक 8 के विभाग प्रमुख राजेंद्र राउत के मार्गदर्शन में किरीट सोमैया की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जोरदार आंदोलन किया गया।शिवसैनिकों की मांग थी की जल्द से जल्द से जल्द सैकड़ो करोड़ रुपये हड़पने वाले किरीट की गिरफ्तारी की जाए।इस आंदोलन में यहां के सभी उपविभाग प्रमुख शिवसेना नगरसेवक नगरसेविका पूर्व उपविभाग प्रमुख प्रकाश वाणी,भाविसेना व युवासेना के लालजी निषाद सहित अन्य पदाधिकारी व भारी संख्या में शिवसैनिक शामिल हुए।
Comments