मुंबई। कोरोना के दौर में गरीब, जरूरत मंद और मरीजों की हरसंभव मदद करने वाले कोरोना योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर महाराष्ट्र की स्कूली शिक्षा मंत्री प्रा वर्षा गायकवाड़ द्वारा सम्मानित किया गया। प्रारंभ में डॉ सुजाता दिनेश हेगड़े को कोरोना योद्धा का प्रमाण पत्र और शाल श्रीफल गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया।
इस कड़ी में डॉ दिलीप भोंसले ,डॉ शिरिश मालगी, डॉ किशोर वासवानी, डॉ भानूप्रताप तिवारी, डॉ सत्तार खान ,समाजसेवी देवेन्द्र शुक्ला , अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार ,टीवी पत्रकार संध्या श्रीवास्तव, जालिन्दर कांबले ,तरन्नुम खान, मनीषा जोशी आदि को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगड़े द्वारा किया गया। डॉक्टर हेगड़े ने बताया बीमार लोगों का उपचार के लिये डॉक्टर्स नर्स और जरुरतमंद लोगों को खाद्य पदार्थों का वितरण के लिये समाज सेवकों और कोरोना काल के खबरों को सरकार और आवाम तक पहुँचाने के लिए पत्रकारों के अलावा कोरोना जागरुकता के लिये कलाकारों को कोरोना योद्धा का सम्मान दिलाने के लिए मंत्रालय स्थित वर्षा गायकवाड़ के सरकारी आवास पवन गढ़ में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।
Comments