top of page
Writer's pictureBB News Live

कोरोना काल के बाद पहली बार धूमधाम से मनाई गई डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर जयंती

मुंबई। गोरेगांव पश्चिम स्थित मोतीलाल नगर नम्बर एक मे कोरोना काल के बाद कल14 अप्रैल को पूरे क्षेत्र में संविधान रचयिता , भारत के गौरव डॉक्टर बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई है। इस संदर्भ में आपातकाल में जीवन रक्षा करने वाली एम्बुलेंस को जन जन तक पहुचाने वाले समाज सेवक विनोद उघड़े व उनके सुपुत्र तुषार उघड़े ने बताया कि बाबा साहेब हमारे आदर्श है और उनकी जयंती समारोह को हर्षोल्लास पूर्वक पूरे अंबेडकर परिवार के बीच मे कल मनाया जायेगा। विनोद उघड़े ने आगे कहा कि इस मौके पर झाँकी भी निकाली जायेगी और आम जनमानस को मिठाइयां भी वितरित की जायेगी। और पूरे गाजे बाजे के साथ जयंती के शुभारंभ किया जायेगा। जिसमे हमारे समाज के समाजसेवक के अलावा कई राजनीतिक दलों के गड़मान्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे से किया गया।मनपा सेवानिवृत्त अधिकारी उघड़े ने क्षेत्र की जनता से अपील की है कि लोग जयंती में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनायें।

Comments

Couldn’t Load Comments
It looks like there was a technical problem. Try reconnecting or refreshing the page.
bottom of page