top of page
Writer's pictureRavi Nishad

Copy of बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन द्वारा नवनियुक्त सीनियर पीआय जयराज रणवरे को किया गया सम्मानित


मुंबई। उत्कृष्ट व्यक्तित्व और अनुशासित कृतित्व से महाराष्ट्र पुलिस के बोधवाक्य "सदरक्षणाय-खलनिग्रहणाय" को सार्थक करने वाले कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर जयराज रणवरे का बोरीवली व्यापारी एसोसिएशन से जुड़े  व्यापारियों ने भव्य सत्कार किया।

     बता दें कि सीनियर पीआय रणवरे ठाणे क्राइम ब्रांच से स्थानांतरित होकर हाल ही में कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन आये हैं और यहां के प्रभारी के रूप में चार्ज सम्भाला है। उनके ट्रैक रिकार्ड और तेजी से काम करने की शैली से नागरिकों में अलग उत्साह और विश्वास जागा है। जिसके बाद बोरीवली के व्यापारियों ने उनका साफा पहनाकर तथा शॉल और श्रीफल देकर सत्कार किया। 


    इस अवसर पर केवल भाई सुराणा, पुलिस मित्र तथा प्रसिद्ध समाजसेवी मुकेश भाई मेहता, रमणिक भाई सतरा, आदम भाई रिंदानी तथा आनंद भाई अग्रवाल सहित अन्य गणमान्य व्यवसायी उपस्थित रहे।


   पुलिस मित्र औऱ समाजसेवी मुकेश मेहता ने बताया कि इसी अवसर पर सीनियर पीआय जयराज रणवरे के साथ-साथ तेजतर्रार और कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी पीआय सचिन गवस का भी साफा पहनाकर तथा शॉल और श्रीफल देकर बोरीवली व्यापारी  एसोसिएशन ने सत्कार कर इस सम्मान समारोह को और अधिक भव्य बना दिया। पी आय सचिन गवस ने भी क्राइम ब्रांच यूनिट 12 में रहते हुए अनेकों रहस्यमय मामलों की गुत्थी सुलझाई है और आरोपियों को दबोचकर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। फिलहाल वे भी कस्तूरबा मार्ग पुलिस स्टेशन में कार्यरत रहते हुए अपनी सेवाएं दे रहे हैं।


   मुकेश मेहता के अनुसार सीनियर पीआय रणवरे ने कहा है कि वे व्यापारियों की हर समस्या का समाधान करने के लिये सदैव उपलब्ध रहेंगे।

Comments


bottom of page