top of page
  • Writer's pictureBB News Live

सीएम एकनाथ शिंदे का विपक्ष पर तंज, 'हम फेसबुक पर नहीं, बल्कि...', सीटों को लेकर भी किया बड़ा दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने दावा किया कि, "हमारी पार्टी और महायुती की स्थिति मजबूत है और हम लगभग 45 लोकसभा की सीटें जीतेंगे. पिछले डेढ़ दो साल में जो काम सरकार ने किया है वो जनता के सामने है. पुरे राज्य में हमारे बारे मे पॉजिटिव माहौल है. मोदी जी की सरकार लोगों को पसंद है. यह सरकार गरीबों के लिए है. रोटी, कपड़ा मकान यह हमारा मकसद है. हमारे पास एजेंडा है उनके पास क्या है. मोदी जी देश का नाम कर रहे हैं, पर दूसरी तरफ राहुल गांधी परदेश में जाकर बदनाम कर रहै हैं."

अरविंद केजरीवाल पर क्या बोले सीएम शिंदे?

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "अभी देखिए कोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली. तो इसका मतलब क्या है? इसका मतलब है किनको उन्होंने किया होगा वो दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा. ऐसे कोई जानबूझकर नहीं करता है. और चुनाव के वक्त तो बिल्कुल नहीं करते हैं. इसपर मैं ज्यादा बात नहीं करना चाहूंगा लेकिन मैं इतना ही कहता हूं कि हमारे महाराष्ट्र में 45 सीटें महायुति की आएगी."

सीएम शिंदे ने आगे कहा, "पहली सरकार फेसबुक पर काम करने वाली थी. महाराष्ट्र में विपक्ष को कुछ काम नही है. उनके टीका पर हम बात नही करेंगे. हमारे सांसदों को हम बेहतरीन मौका देंगे. हम पर बीजेपी का कोई दवाब नहीं है. हमने टिकट काटा वह एक समीकरण रहता है. टिकट क्यों काटा यह आपको चुनाव जितने के बाद पता चलेगा."अपने काम के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, "हमने बहुत ही मजबूत काम किया है. लोक जानते हैं समझदार हैं. जनता समझदारी से वोट करेगी. हम फील्ड में उतरकर काम करने वाले हैं, हम घर में बैठकर या फेसबुक या फेसटाइम पर काम करने वाले नहीं है बल्कि हम फेस टू फेस काम करने वाले लोग हैं."

Comments


bottom of page