top of page
  • Writer's pictureRavi Nishad

चेंबूर छेड़ानगर के 500 से अधिक झोपडा धारक बिजली समस्या से परेशान

500 से अधिक झोपड़ा धारको को पानी बिजली शौचालय की सुविधा नहीं।

मनपा व सरकार को सुविधा देने में रूची नहीं।


मुंबई।

चेंबूर मनपा एम पश्चिम विभाग के अधीन के सावित्री बाई फुले नगर झोपड़पट्टी छेड़ानगर में 500 से अधिक झोपडा धारक आज भी नागरिक सुविधा के अभाव में है।इतना ही नहीं यहां के झोपडा धारक आज भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।

गौरतलब है की छेड़ा नगर स्थित सावित्रीबाई फुले नगर झोपड़पट्टी में 500 से अधिक झोपडा धारक रहते हैं।जिनके पास कहने को तो हर सरकारी प्रमाण पत्र उपलब्ध है जिसके सहारे उन्हें जिन्हें के लिए हर सुविधा दिया जा सकता है।लेकिन मनपा प्रशासन कलेक्टर व साल्टपेन वालो की मचमच मतलब आपसी लड़ाई में उन्हें पिछले 25 से 30 वर्षो से कोई सुविधा नहीं दी गई है।स्थानीय निवासी समाजसेवक रिजवान शेख ने बताया की यहां के लगभग सभी झोपडा धारक के पास सर्वे पावती आधार कार्ड राशन कार्ड पेन कार्ड वोटिंग कार्ड ड्राइविंग लायसेंस व अन्य सरकारी प्रमाण पत्र हैं।बावजूद इसके अडानी इलेक्ट्रिक सिटी वाले उन्हें साल्ट पेन वालो से एनओसी लाने को कहते है।उसके बाद ही बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा।जबकि कुछ लोगो ने अपनी सुविधा व पहुँच के बल पर मीटर लगवा भी लिया।अगर हम सबके के पास सभी प्रमाण पत्र है तो अडानी को बिजली मीटर देने में क्या तकलीफ है यह सोचने की बात है।श्री शेख ने यह भी कहा है हम हमारी मांग को लेकर जल्द ही एक बैठक करेंगे और अडानी एनर्जी के खिलाफ धरना आंदोलन भी करेंगे।जिसकी तैयारी चल रही है।इसी तरह यहां के अन्य कई झोपड़ा धारको ने भी मांग की है की सरकार जल्द से जल्द हमारी मांग को मंजूर कर हम झोपड़ा धारको की समस्या खत्म करे अन्यथा सरकार व अडानी एनर्जी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जाएगा।


Comments


bottom of page