मुंबई। सेल कॉलोनी चेंबूर के हनुमान टी सेंटर के सामने श्री साईं कुटुंब मंडल के सौजन्य से भव्य रामनवमी महोत्सव का आयोजन किया गया।जिसमे शामिल होकर हजारो लोग तीर्थ प्रसाद का लाभ लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री साई कुटुंब मंडल के संस्थापक अध्यक्ष शिवसेना उपशाखा प्रमुख नवीन नायकर के सौजन्य से चेंबूर स्थित साईबाबा नगर मे हर साल की तरह इस साल भी राम नवमी उत्सव का आयोजन किया गया।यह उत्सव हर साल की तरह इस साल भी बड़े ही धूम धाम से बनाया गया।
इस उत्सव मे अतिथी के रूप मे शिवसेना के कुर्ला विधानसभा संघटक दिलीप शिंदे,कुर्ला विधानसभा के उपविभाग प्रमुख संदीप गावडे,शाखाप्रमुख पंढरीनाथ आंबेडकर,महिला शाखा संघटक राजश्री पोटे,कार्यालय प्रमुख माधवी भोईर व सभी स्थानीय महिला पुरुष उपशाखाप्रमुख,युवासेना के कुर्ला विधानसभा समन्वयक कार्तिक स्वामी,काँग्रेस के कुर्ला जिल्हा कार्याअध्यक्ष सुभाष भालेराव सहित भारी संख्या में श्रीराम भक्त इस कार्यक्रम में शामिल होकर तीर्थ प्रसाद का लाभ लिए।कार्यक्रम में आए हुए सभी मान्यवरों का आभार मानने का काम श्री नायकर ने किया है।
Comments