top of page

बोरीवली रेल्वे पुलिस ने जन जागृती अभियान द्वारा यात्रियों को किया जागरूक ...

Writer's picture: BB News LiveBB News Live

सायबर अवेयरनेस, खाकी सखी व कोटो एप्प की दी गई जानकारी 

मुंबई। बोरीवली रेल्वे पुलिस स्टेशन के तत्वावधान में तथा रेल्वे सुरक्षा बल (आरपीएफ) - बोरीवली , सुहाना सफर व ग्लोबल कपोल विकास ट्रस्ट के सहयोग से यात्रियों के लिए विशेष जन जागृति अभियान का आयोजन कर यात्रियों को जागरूक किया गया। 


  बोरीवली रेल्वे पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआय दत्ता खुपेरकर के मार्गदर्शन में आयोजित इस जन जागृति अभियान अंतर्गत कानूनी साक्षरता, सायबर सुरक्षा, महिला सुरक्षा, खाकी सखी व कोटो एप्प की जानकारी देने के अलावा स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त परिसर रखने तथा दिव्यांग यात्रियों के लिए आरक्षित डिब्बों में यात्रा न करने के लिए यात्रियों को जागरूक किया गया।


     उपरोक्त आयोजन में बोरीवली रेल्वे पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक  दत्ता खुपेरकर, एस आय धापसे, पाठक, मोरे व स्टॉफ, बोरीवली (सिटी) पुलिस सायबर सेल के पुलिस निरीक्षक मिलिंद नागापुरे, रेल्वे सुरक्षा बल -बोरीवली (RPF) दिनेश यादव व स्टॉफ के साथ-साथ डॉ. रश्मि केकतपुरे


    पुलिस मित्र मुकेश मेहता, कपिल मेहता,केतन मेहता, दिव्यकान्त भट्ट, मनीष पांचाल, जे. बी . खोत हायस्कूल की जूही हटकर मैडम व शिक्षकगण तथा विद्यार्थियों की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।

コメント


bottom of page