top of page
Writer's pictureBB News Live

बेटे ने माँ को उतारा मौत के घाट, खुद हुआ अस्पताल में भर्ती



मुंबई। मुलुंड पुलिस की हद में एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी 50 वर्षीय माँ को मौत के घाट उतार दिया है।बताया जाता है की वह खुद रेलवे अपघात में घायल होने की बात कर अस्पताल में भर्ती हो गया था।

मुलुंड पुलिस की हद के वर्धमान नगर डॉ.आर.पी रोड की एक इमारत के सी विंग रूम नंबर 202 में रहने वाले एक 50 वर्षीय महिला का उसके रहते घर में खून से लथपथ शव पाया गया।उसके शव के करीब गुजराती में लिखा हुआ एक पत्र मिला था।जिसकी जांच मुलुंड पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे, पुलिस उपायुक्त प्रशांत कदम व सहायक पुलिस आयुक्त एच.एस.शिंदे के मार्गदर्शन में मुलुंड पुलिस ने कर रही थी।मृतक महिला के पड़ोसियों ने पुलिस को उसके पति का मोबाइल नंबर दिया।पुलिस ने जब उससे पूछतांछ की तो उसने पुलिस को बताया की उनका लड़का रेलवे दुर्घटना में घायल होकर मुलुंड के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहा है।


मृतक महिला के पति की इस बात पर शक हुआ।पुलिस ने जब अस्पताल पहुंच कर अधिक जानकारी ली तो मामला कुछ और ही सामने आया।फ़ौरन पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 377/2022 भादवी 302 व 201 के तहत मामला दर्ज कर कड़ाई से जांच शुरू की।पुलिस को मालुम पड़ा की बाप बेटा व मृतक महिला में काफी लंबे समय से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद शुरू है।जिसके चलते उक्त लड़के ने ही अपनी माँ की चाकुओ से गोंद कर उसकी हत्या की है।पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच अब वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक कोतंमभीरे की देखरेख में मुलुंड पुलिस कर रही है।

Comments


bottom of page