बकरीद के लिए मवासे अध्यक्ष का धुलिया बॉर्डर का दौरा।
मुस्लिम समाज के लिए शिवसेना आई आगे।
मुंबई।
आगामी 17 जून को मुस्लिम भाइयो का प्रमुख त्यौहार बकरा ईद है।ऐसे में महाराष्ट्र के मुस्लिम भाइयो की परेशानी व विभिन्न समस्याओ को दूर करने के मकशद से शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रेणित महाराष्ट्र वाहतूक सेना अध्यक्ष उदय दलवी का शनिवार 8 जून को महाराष्ट्र बॉर्डर मतलब धुलिया बॉर्डर का दौरा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 जून को देश के तमाम मुस्लिम भाइयो का प्रमुख त्यौहार बकरा ईद है।जिसके लिए देश के कोने कोने से मुंबई स्थित देंवनार बकरा मंडी में जानवर लाए जाते है।जिन गाडियो में उक्त जानवर मुंबई के लिए लाए जाते हैं उन गाडियो को धुलिया बॉर्डर पर सरकारी यंत्रणा द्वारा काफी परेशान किया जाता है।जिसकी अनेक शिकायत मिलने के बाद महाराष्ट्र वाहतूक सेना अध्यक्ष उदय दलवी ने धुलिया बॉर्डर का दौरा कर मुस्लिम भाइयो की समस्या को खत्म करने की योजना बनाई है।जिसके लिए उन्होंने धुलिया परिवहन आयक्त व सभी संबंधित विभाग से पत्र ब्यवहार किया है।उसी के तहत वह खुद अपनी टीम के साथ संबंधित विभाग के अधिकारियो से मिलकर उनसे बातचीत करने वाले है।श्री दलवी ने बताया की उन्होंने इसके लिए मुंबई सहित अन्य जिलो के संबंधित पुलिस अधिकारियो के साथ साथ अन्य सरकार की यंत्रणा को भी सूचित किया है।जिसके लिए धुलिया नाशिक जिले के पदाधिकारियो को भी सूचित किया गया है।श्री दलवी के सहयोगी महाराष्ट्र वाहतूक सेना सचिव व ऑल महाराष्ट्र खटीक एशोसीएसन अध्यक्ष हाजी अखिल ताडे ने बताया की हमारे मुखिया श्री दलवी के इस दौरे से समाज के लोगो में ख़ुशी है।
Comentários