सांसद वर्षा गायकवाड़ के हाथो स्कूली बच्चों में सामान का वितरण।
मुंबई।चेंबूर के सीकेपी हाल में अवस्थी फाउंडेशन के सौजन्य से एक भव्य दिव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गे।जिसमे नवनिर्वाचित सांसद प्रो.वर्षा गायकवाड़ का सत्कार किया गया और उनके हाथो से गरीब गरजू छात्रो में स्कुली सामाग्री का वितरण भी किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर पश्चिम स्थित सीकेपी सभागृह में शुक्रवार 21 जून को शाम में अवस्थी फाउंडेशन के माध्यम से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे स्थानीय नवनिर्वाचित सांसद प्रोफ़ेसर वर्षा गायकवाड़ प्रमुख अतिथि के तौर पर उपस्थित थी।फाउंडेशन के सौजन्य से प्रमुख कांग्रेसी नेताओ के हाथो उनका भव्य सत्कार किया गया।उसके बाद छेत्र के स्कूली छात्रो में स्कूली बैग व अन्य सामाग्री का वितरण किया गया।इस अवसर पर अवस्थी फाउंडेशन के मुखिया के साथ कांग्रेस नेता सुभाष भालेराव,स्थानीय तालुका अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष,समाज सेवक सैय्यद नियामत,चेंबूर के प्रमुख समाज सेवक कांग्रेसी नेता आजम लब्बई सहित सैकड़ो मान्यवर व भारी संख्या स्थानीय जनता स्कूली छात्र छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे।कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार अवस्थी फाउंडेन के पदाधिकारियो के हाथो किया गया है।
Comments