भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार अरविन्द अकेला कल्लू के साथ भोजपुरी फिल्म 'राजतिलक' से हिरोईन के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत करने वाली अदाकारा सोनालिका प्रसाद अब एक बार फिर कल्लू के साथ खूब धमाल मचाने वाली हैं। कल्लू के साथ फिल्म "जिया बेकरार बा" उनकी जल्द आने वाली जबरदस्त फ़िल्म है जिसका ट्रेलर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। ट्रेलर में सोनालिका प्रसाद काफी खूबसूरत और ग्लैमरस दिख रही हैं वहीं अरविन्द अकेला कल्लू के साथ उनकी केमिस्ट्री कमाल लग रही है। सोनालिका प्रसाद की फिल्म "जिया बेकरार बा" में उन का डांस भी देखने लायक है।
बता दें कि सोनालिका की यही यूएसपी है कि वह जितनी खूबसूरत अदाकारा हैं, उतनी ही गज़ब की डांसर भी हैं, उनका फ़िगर भी काफी अट्रैक्टिव है यही वजह है कि उनकी फिल्मे देखने के लिए ऑडीएन्स सिनेमाघरों में टूट पड़ती है।
सोनालिका के फैन्स के लिए यह फिल्म बेहद खास होगी जिसमें उनका लुक और उनका कैरेक्टर बड़ा ही इंटरेस्टिंग और ग्लैमरस है। सोनालिका और कल्लू की केमिस्ट्री भी एक बार फिर धमाल मचाने वाली है।
कल्लू के साथ लगातार स्क्रीन शेअर करके सोनालिका प्रसाद काफी एकसाइटेड हैं। कल्लू और सोनालिका की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री भोजपुरी दर्शकों को भी बहुत लुभाती है।सोनालिका प्रसाद कल्लू को अपना फेवरेट को एक्टर मानती हैं।
देखा जाए तो भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्ट्रेस सोनालिका प्रसाद इन दिनों काफी व्यस्त हैं। बेहद कम अरसे में स्टार का दर्जा हासिल करने वाली अभिनेत्री सोनालिका प्रसाद लगातार अपनी फिल्मों की शूटिंग, डबिंग कर रही हैं।सोनालिका प्रसाद फिल्म "जिया बेकरार बा" को लेकर बेहद उत्साहित है, जिसमें उनके हीरो अरविन्द अकेला कल्लू हैं। जिनके साथ फिल्म राजतिलक के जरिए उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में एंट्री की थी।
गौरतलब है कि कल्लू के साथ सोनालिका प्रसाद ने फिल्म जिया बेकरार बा की शूटिंग हैदराबाद में की है जिसके निर्देशक के साईं किरण हैं और निर्माता अभय सिन्हा, बाबू भाई थीबा हैं।
सोनालिका प्रसाद अपनी अपकमिंग भोजपुरी फिल्म "जिया बेकरार बा" में कल्लू के साथ एक अलग ही भूमिका में दिखाई देंगी, जिसके ट्रेलर में उनका लुक और उनका किरदार काफी प्रभावी दिख रहा है।
फिल्म जिया बेकरार बा की कहानी काफी रोचक है।
コメント