top of page
  • Writer's pictureBB News Live

अपराध शाखा की पुलिस ने की घाटकोपर पंतनगर के बियर बार पर कार्यवाई

दो नाबालिग सहित 29 बार गर्ल बरामद

15 ग्राहक भी पुलिस के कब्जे में


मुंबई। घाटकोपर पूर्व पंतनगर पुलिस की हद के घुंटु बियर बार पर 15 अप्रैल की रात 9 बजे के करीब अपराध शाखा यूनिट 7 की पुलिस ने छापामारी की है।जिसमे दो नाबालिग बार बाला सहित कुल 29 बार बालाओं को अर्ध नग्न अवस्था में अश्लील हरकत करते हुए पुलिस ने पाया है।उनके साथ साथ 15 ग्राहक,8 कामगार,बार मालिक, मैनेजर व कैशियर को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।


सूत्रो के अनुसार अपराध शाखा यूनिट 7 के प्रभारी सीनियर पीआई प्रिया थोरात की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की पंतनगर पुलिस की हद के एक बियर बार में देर रात तक कम उम्र की बार बालाओं द्वारा अश्लील नृत्य करवा कर अश्लीलता को परोसा जा रहा है।इस खबर को पक्की करने के बाद प्रिया थोरात के मार्गदर्शन में पुलिस निरिक्षक उगले,पीएसआई महादेव धोत्रे और उनके स्टॉफ ने उक्त बार पर छापामारी की।पुलिस की इस कार्यवाई में मौके से 2 नाबालिग बार बाला सहित कुल 29 बार बाला अर्ध नग्न अवस्था में पाई गई।उन बार बालाओं के साथ साथ 15 ग्राहक,8 स्टॉफ को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।


सूत्र बताते हैं की पंतनगर के वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रविदत्त सांवत के अडरली माने की देखरेख ने आज भी इस पुलिस की हद में उच्च स्तर पर अवैध कारोबार हो रहा है।बताया जाता है की यहां कार्यरत कोई भी पुलिस अधिकारी कर्मचारी ऐसे कारोबारियों मतलब मटका जुगार चलाने वाले,क्लब चलाने वाले,देशी गावटी शराब बेचने वालो के खिलाफ कार्यावाई नहीं करता है क्योंकि वहां अडरली माने का वरदहस्त है।एक पुलिस अधिकारी ने अपना नाम ना छापने की शर्त पर यह भी बताया की सीनियर का अडरली माने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त,पुलिस उपायुक्त व सहायक पुलिस आयुक्त की धौंस देकर उच्च स्तर पर वसूली भी करता है।और यहां कार्यरत अधिकारियो कर्मचारियों से कहता है की कोई भी सावंत साहेब के आदेश के खिलाफ काम ना करे।जिसके चलते इस पुलिस की हद में आज भी हर अवैध धंधे फल फूल रहे हैं !

Σχόλια


bottom of page