top of page
Writer's pictureBB News Live

आभूषण व मोबाइल की चोरी-छिनैती करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार



मुंबई। घरफोडी राहजनी करके नगदी,सोने के आभूषण व मोबाइल की चोरी छिनैती करने वाले दो आरोपियों को ट्रांबे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।जिसकी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख ने की है।

गौरतलब की अयूब नसीम खान 38 नामक की शिकायत पर ट्रांबे पुलिस ने गत दिनों अपराध क्रमांक 161/2022 भादवी 454,457 व 380 के तहत एक मामला दर्ज किया था।इसके अलावा 9 जून 2022 के दिन मायकल राज परशिवम 22 की शिकायत पर अपराध क्रमांक 307/2022 भादवी 380 के तहत दुसरा मामला दर्ज किया था।अतिरिक्त पुलिस आयुक्त संजय दराडे व पुलिस उपायुक्त के के उपाध्याय के निर्देश पर उक्त दोनों मामलो के जांच की जिम्मेदारी यहां की वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रेहाना शेख ने डैशिंग सहायक पुलिस निरिक्षक शरद नानेकर व उनकी टीम में शामिल पुलिस कर्मचारी धुमाल,लेंभे देशमुख व खुटाले को सौंप दी थीं।

पुलिस सूत्रो का कहना है की इस जोन में सबसे कर्मठ कर्तव्यदक्ष पुलिस अधिकारी शरद नानेकर उपरोक्त दोनों मामलो को सुलझाने के लिए अपने खबरियो को एक्टीव कर दिया।साथ ही साथ उनकी टीम के सहयोगी पुलिस कर्मचारी भी अपने अपने स्तर पर इन मामलो को सुलझाने के लिए सक्रिय हो गए।इसी बीच श्री नानेकर व उनकी टीम को इरशाद अरशद खान उर्फ़ टैटू (29) नामक चीता कैंप निवासी एक संसयित हाथ लग गया इरशाद की अंग झड़ती में उसके ही बैग से सैमसंग कंपनी के जे 2 मॉडल के दो मोबाइल,एक पुराना पक्कड़,एक स्क्रू ड्राइवर,कुछ नगदी व करीब 1 हजार कार पैंजन बरामद हुआ।


पुलिस ने जब उससे कड़ाई से पूछतांछ की तो उसने अप्रैल महीने में अयूब नसीम खान के घर चोरी करने की बात क़बूल कर ली।सूत्रो का कहना है की उसकी ही निशानदेही व खबरियो की जानकारी श्री नानेकर व उनकी टीम ने दूसरे मामले के भी आरोपी मोहम्मद जलालुदीन सैफ़ी नूर मोहम्मद खान (23) को गिरफ्तार कर लिया है।जो एक रिकार्डधारी चोर है।जिसके खिलाफ कई चोरी के मामले पहले से दर्ज हैं।उसने भी अपना गुनाह कबूल किया है।इस तरह से श्री नानेकर व उनकी टीम ने चोरी के दोनों मामलो को सुलझाने में सफलता पाई है।

Comments


bottom of page