मुंबई। भांडुप पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार की है जो एक 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म कर फरार हो गए थे।जब कि इस मामले का तीसरा आरोपी अब भी फरार है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों एक 44 वर्षीय महिला की शिकायत पर भांडुप पुलिस ने अपराध क्रमांक 553/2022 भादवी 376,376 (2),(एन),376(एबी) सह पोक्सो 4,6,8,12 के तहत मामला दर्ज किया था।भांडुप पुलिस ने यह मामला दिनांक 29 अगस्त को दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस ने दो आरोपियों का कॉल डिटेल व लोकेशन निकाल कर उन्हें ट्रेस करके दिनेश रामजी ठक्कर (65) को भांडुप से और आप्पा उर्फ अशोक एकनाथ वारुंगसे (62) को दिवा से गिरफ्तार किया है।जब की इस मामले का तीसरा आरोपी अब भी फरार बताया जाता है।जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
Comments