मुंबई। कक्ष 5 की पुलिस की कार्यवाई में करीब 8 लाख का गुटका पकड़े जाने की जानकारी मिली है।इस मामले पुलिस ने जिस टेम्पो में गुटका सप्लाई किया जा रहा था उक्त टेम्पो को भी हस्तगत किया है।
कुर्ला कक्ष 5 की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की टेम्पो क्रमांक एम.एच.-13 ए.एक्स.-9170 में भरकर कुछ लोग महाराष्ट्र में प्रतिबंधित गुटका लेकर रज्जाक जंक्शन सी एस टी रोड पर आने वाले है।पुलिस ने तय समय पर तय स्थल पर अपनी घेराबंदी की।जहां उक्त टेम्पो पुलिस को दिखाई दिया।पुलिस ने उक्त टेम्पो को रुकवाकर जांच पड़ताल किया तो उसमे प्रतिबंधित गुटका मिला।जिसकी कुल कीमत 7 लाख 91 हजार 600 रुपए बताए जाते हैं।
उक्त टेम्पो गुटका व चालक को लेकर बी.के.सी पुलिस स्टेशन गई जहां उसके खिलाफ पुलिस ने अपराध क्रमांक 309/2022 भादवी 328, 188,272,273 अन्नसुरक्षा मानके कायदा 2006, मधील कलम 26 (2)(प),कलम 26 (2)(4),सह कलम 27 (3)(क)(म), सह कलम 3(1)(अ) सह कलम 59 के तहत मामला दर्ज कराया है ।पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है की यह गुटका रमेश भानुशाली उर्फ़ हंसराज भानुशाली का है।जिसने यह गुटका मंगवाया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।पकड़े गए आरोपी का नाम सन्तोष कालिदास लटके (45) बताया जाता है।यह कार्यवाई प्रभारी वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक घनश्याम नायर की देखरेख में पुलिस अधिकारी अमोल माली,सहायक पुलिस निरिक्षक जयदीप जाधव,पुलिस हवलदार राणे, वायंगणकर,निरभवणेे, सिंह,चिलप, कांबले व सावंत की टीम ने की है मामले की अधिक जांच अब बीकेसी पुलिस कर रही है।
Comments