ठाणे : एमएनएस ठाणे अध्यक्ष अविनाश जाधव पर ज्वेलरी शॉप के मालिक से 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया
गया है. मुंबई के एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शैलेश
कांतिलाल जैन नाम के कारोबारी की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है.
शिकायत के मुताबिक जैन का वैभव ठक्कर नाम के कारोबारी से लेनदेन का विवाद था. उसी संदर्भ में मीटिंग के दौरान एमएनएस
नेता अविनाश जाधव और उनके ड्राइवर, उनके बॉडीगार्ड समेत पांच-छह लोग जबरन उनके दफ्तर में घुसे और उनके बेटे सौमिल के
साथ मारपीट की और उसे ले जाने की धमकी दी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी.
हमले की ये घटना जैन के कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद होने का दावा भी किया गया है. पुलिस ने धारा 385 (जबरन
वसूली करने के लिए व्यक्ति को चोट के डर में डालना), 143 (गैरकानूनी जमावड़ा), 147 (दंगा करने का अपराध करना), 323
(जानबूझकर चोट पहुंचाना) और 120-बी (आपराधिक) के तहत एफआईआर दर्ज की है. मामले में पुलिस ने वैभव ठक्कर और
अविनाश जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
Comments