top of page
  • Editor

27 वर्षीय लापता युवती की तलाश में पुलिस

27 वर्षीय लापता महिला की तलाश में जुटी वर्सोवा पुलिस।

मुंबई।

मुंबई के वर्सोवा इलाके रहने वाली एक 27 वर्षीय सोनाली उर्फ़ शिवलली सूरज यादव गत दो मई से लापता है।जिसके जिसके परिजनों की शिकायत वर्सोवा पुलिस ने मिसिंग के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी हुई है।

पुलिस के अनुसार सोनाली यादव अपने पति व बच्चों के साथ यहां के जोसेफ पटेल वाड़ी सात बंगला में रहती थी।वह बिना किसी को कुछ बताए 2 मई 2024 को घर से निकली और वापस घर पर नहीं आई।काफी समय गुजर जाने के बाद उसके पति ने इधर उधर तलाश की लेकिन जब वह नहीं मिली तो उसके पति सूरज यादव ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन पहुँच कर उसके मिसिंग होने की शिकायत दर्ज कराई है।पुलिस ने यह मामला मिसिंग केस नंबर 18/2024 के तहत दर्ज किया है।बताया जाता है वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के निर्देश पर इस मामले की अधिक जांच पुलिस उपनिरीक्षक प्रशांत कांबले व उनकी टीम कर रही है।पुलिस उसके मोबाइल फोन की डिटेल के अलावा मानवी यंत्रणा का उपयोग कर लापता सोनाली यादव की तलाश कर रही है।

Comentários


bottom of page