top of page

16 मंजिला इमारत का मचान गिरा

Writer's picture: Meditation MusicMeditation Music



Scaffolding of 16 storey building collapsed - 3 died in the accident
Scaffolding of 16 storey building collapsed - 3 died in the accident

हादसे में 3 की मौत

मुंबई। मुंबई के बोरीवली में एक निर्माणाधीन इमारत का स्कैफोल्डिंग अचानक ढह जाने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बीएमसी आपदा नियंत्रण ने मंगलवार को ये जानकारी दी।

घटना मंगलवार दोपहर करीब एक बजे की है, जब उत्तर-पश्चिम मुंबई के बोरीवली उपनगर में कल्पना चावला चौक के पास सोनीवाड़ी में बन रही 24 मंजिला इमारत की 16वीं मंजिल पर मजदूर काम कर रहे थे।

बीएमसी ने कहा कि घायलों को कांदिवली पश्चिम के शताब्दी अस्पताल ले जाया गया जहां तीन को मृत घोषित कर दिया गया और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुंबई पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी।

0 comments

Comments


bottom of page