मुंबई। पंतनगर पुलिस के निर्भया पथक को मिली एक 10 वर्षीय बच्ची को पुलिस ने सही सलामत चेंबूर में रहने वाले उसके परिजनों से मिलाने का बेहद ही सराहनीय कार्य किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 जून को दोपहर 2 बजे के करीब पंतनगर पुलिस निर्भया पथक को आशा कृष्ण सकट (10) नामक बच्चों रोती बिलखती हुई कामराज नगर बिट चौकी के पास दिखाई दी।निर्भया पथक पर कार्यरत महिला पुलिस कर्मचारी शीतल सोनावणे व महिला पुलिस फौजदार शाहिदा बानू शेख व पुलिस कर्मचारी विसलकर ने फ़ौरन उक्त बच्ची को अपने कब्जे में लेकर उसके अपने विश्वास में लिया।उसके बाद पुलिस की उक्त टीम ने उसके रहने का ठिकाना व उसके परिजनों के बारे में जानकारी हाशिल की।पथक के कर्मचारियों ने वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक रविदत्त सावंत के निर्देश पर बच्ची द्वारा बताए गए स्थल पर उसे लेकर गए लेकिन उसके परिजन उसे नहीं मिले।
बाद में पुलिस उक्त बच्ची जिस स्कुल में पढ़ती है वहां जाकर पूछतांछ की।जो की बी बी नगर पुलिस स्टेशन की हद में आता है।स्कुल में मिले जानकारी के अनुसार पुलिस की इस टीम ने उक्त बच्ची को उसके घर ले गई।जहां उसके परिजन मिल गए।परिजनों को उनकी खोई हुई बच्ची मिलते ही उनके ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।पुलिस को जब यह विश्वास हो गया की उक्त बच्ची के परिजन वही हैं तो पुलिस ने उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है।पंतनगर पुलिस थाने के इस सराहनीय कार्य स्थानीय लोग व बच्ची के परिजनों ने जमकर सराहना की व आभार माना है।
Comentarios